स्विंग ट्रेडिंग के लिए स्टॉक कैसे चुने? | How to select stocks for swing trading?

Date: Mon Apr 04, 2022 09:42PM
© Uttma Gupta
post-image

स्विंग ट्रेडिंग के लिए स्टॉक कैसे चुने? | How to select stocks for swing trading?

  स्विंग ट्रेडिंग |Swing  Trading  In  Hindi  दोस्तों जब भी हम शेयर मार्किट के बारे में पढ़ते या सुनते है, तो उसके लिए मन में एक जिज्ञासा होती है, कि इसमे कैसे निवेश करें, क्योंकि शेयर ट्रेडिंग में काफी सारी Method होती है इस पोस्ट के माध्यम से आपको शेयर ट्रेडिंग के सबसे आसान Method स्विंग ट्रेडिंग के बारे में जानकारी देंगे। 

  स्विंग ट्रेडिंग किसे कहते है? | What is Swing Trading?

जब किसी शेयर को खरीदकर कुछ दिनों से लेकर कुछ हफ्तों और महीने तक रखकर बेच दिया जाता है इसमें शेयर की डिलीवरी ली जाती है इसे स्विंग ट्रेडिंग कहते है।  

स्विंग ट्रेडिंग कम जोखिम और कम पूंजी में की जा सकती है स्विंग ट्रेडिंग में Trader 24 घण्टे से ज्यादा समय तक किसी पोजीशन को होल्ड कर सकता है इसका उद्देश्य प्राइस सर्कुलेशन या स्विंग ट्रेडिंग के माध्यम से निवेशकों को पैसा बनाकर देना होता है।  

स्विंग ट्रेडिंग के माध्यम से ट्रेडर का उद्देश्य छोटे-छोटे मुनाफे के साथ लम्बे समय तक इसके माध्यम से बड़ा मुनाफा बनाना होता है, लॉन्ग टर्म निवेशकों को 25% का मुनाफा कमाने के लिए 5 महीने का इंतजार करना पड़ता है और स्विंग ट्रेडिंग में निवेशक को हर  Week में 5 % या इससे ज्यादा का मुनाफा हो सकता है और इस तरह बेहद आसानी से लॉन्ग टर्म निवेशको को आसानी से पीछे छोड़ सकते है।  

   स्विंग ट्रेडिंग कैसे करें ? | How to do Swing trading?

1. स्विंग ट्रेडिंग के लिए सबसे पहले आपको एक ट्रेडिंग अकाउंट  खोलने की आवश्यकता होगी,आप चाहे तो डेमो ट्रेडिंग अकाउंट को लेकर लाइव ट्रेडिंग से पहले प्रैक्टिस कर सकते है और समझ सकते  है।  

2. ट्रेडिंग अकाउंट खोलने के बाद आपको बाजार में एनालेसिस करने की आवश्यकता होगी इसके लिए कई वित्तीय टूल्स उपलब्ध है, जिनके माध्यम से आपको उचित मार्गदर्शन मिलेगा।  

3. बाजार को अच्छी तरह से समझ कर फिर जितना आप जोखिम ले सकते है उसके अनुसार इसके लिए आपको ऐसे Stock Agent की जो आपकी आवश्यकतानुसार Fit हो। 

4. कई बार बाजार के सही आकलन और रणनीति को अपनाने के बाद भी Loss हो जाता है, आपको अपनी वित्तीय जोखिम के लिए तैयार रहना चाहिए। 

5. ट्रेडिंग में अपनी ऐसेट्स का अवलोकन करते रहे और ध्यान रखें कि क्या वो आपकी उम्मीद के अनुसार प्रदर्शन कर पा रहा है या नहीं। क्योंकि सही समय पर बाहर निकलना अच्छा Option होता है।  

  स्विंग ट्रेडिंग के लिए स्टॉक कैसे चुने? | How to select stocks for swing trading?

  बाजार का रुख - स्विंग ट्रेडिंग के लिए स्टॉक का चुनाव करते समय बाजार के रुख को ध्यान रख कर करें, कंपनी की कंडीशन की जानकारी रखें और प्रयास करें जो कंपनी लंबे समय से अच्छा        Performance दे रही हो उसके स्टॉक का चुनाव करें।
  तरलता - स्विंग ट्रेडिंग के लिए ऐसे स्टॉक का चुनाव करें जो Market में अधिक मात्रा में बेचे या खरीदे जाते है, जिनकी Market में डिमांड अच्छी हो, अच्छी तरलता वाले स्टॉक में अपेक्षाकृत कम रिस्क होती है।

  तुलनात्मक अवलोकन - स्विंग ट्रेडिंग में स्टॉक का चुनाव करते समय स्टॉक का तुलनात्मक है अवलोकन करें, इसके लिए इसमें स्टॉक की तुलना उसी तरह के स्टॉक Performance के साथ तुलना की जा सके और उसके आधार पर स्विंग ट्रेडिंग के लिए स्टॉक का चुनाव करें। 

  ट्रेडिंग पैटर्न - जिन स्टॉक में एक निश्चित उतार-चढ़ाव होता रहता  है, उस स्टॉक के पुराने ट्रेंडिंग पैटर्न आधार पर स्विंग ट्रेडिंग में स्टॉक का चुनाव करना बेहतर होता है।  

  कम परिवर्तन वाले स्टॉक - स्विंग ट्रेडिंग में उन स्टॉक का चुनाव करना बेहतर है, जिन स्टॉक में ज्यादा अस्थिरता के बिना थोड़ा उछाल या गिरावट चल रहा है वो सबसे बेहतर ऑप्शन है, इसमें जोखिम का डर कम होता है।    

  स्विंग ट्रेडिंग के लिए टिप्स | Tips For Swing Trading

1. स्विंग ट्रेडिंग कम समय कम जोखिम में काम करने के लिए 5% प्रॉफिट का चुनाव करें अगर सही स्टॉक का चुनाव किया है तो एक Week में यह मुनाफा आसानी से आपको प्राप्त हो जाएगा।

2. आप अगर ज्यादा रिस्क नही लेना चाहते तो इसके लिए स्टॉक  Quantity कम मात्रा में खरीदें ताकि नुकसान भी हो तो कम मात्रा  में हो जैसे ही 5% का उछाल देखा वैसे ही अपने शेयर को बेच दे शुरुआत में लगभग 10 से 12 बार इसी तरह से निवेश करें इस तरह से आपका स्टॉक खरीदने के प्रति Confidence बढ़ जाएगा। 

3. जिस चार्ट का आप प्रयोग कर रहें तो आप बार-बार उसे ना बदले  पहले जो Chart आप प्रयोग कर रहें है उसे कम से कम 10 से 12 बार उस चार्ट का प्रयोग करें और फिर चेक करें अगर आपके 10 में से 7 ट्रेड सही होते है तो उस चार्ट को लंबे समय तक बने  रहने देवें। 

4. स्विंग ट्रेडिंग करते समय जरा सा भी उतार-चढ़ाव की संभावनाए    दिखने पर अपनी भावनाओं पर नियंत्रण रखें क्योंकि अगर आपने एनालिसिस बढ़िया किया है,तो अपने निर्धारित किए हुए टारगेट के पास उस स्टॉक को आने तक का Wait करें। स्विंग ट्रेडर्स | Swing Traders  

स्विंग ट्रेडर्स जिसमें कम समय कम जोखिम में निवेश करके एक बेहतर मुनाफा कमाने का तरीका है, यह निवेश शैली उन निवेशकों के लिए बेहतर है जो अपने निजी काम में व्यस्त है और वो मार्केट एनालिसिस में ज्यादा समय नहीं दे सकते है, सिर्फ शेयर खरीदने और बेचने का समय ही दे सकते है।   

3 Comments
No comments added