रनिंग करते समय सीने में दर्द पेट और पैरों में दर्द क्यों होता है ?

Date: Sun Jul 03, 2022 01:32PM
© Shubham Nihale
post-image

रनिंग करते समय सीने में दर्द पेट और पैरों में दर्द क्यों होता है ? 

post-image

रनिंग करते वक्त सीने , पेट और पैरो में दर्द होना । इस के कई कारण हो सकते हैं लेकिन मैं आज आपको कुछ महत्वपूर्ण कारण बताऊंगा । जिनसे आपको रनिंग करते वक्त सीने , पेट और पैरो में दर्द उत्पन्न होता है । आइए जानते हैं किस वजह से आपको रनिंग करते वक्त पेट में या पैरों के दर्द होता है । जिसकी वजह से आपको अपनी दौड़ को बीच में ही रोकना पड़ता है।

रनिंग के दौरान अचानक पेट में दर्द पूरा पढ़िए :

  • सबसे पहला कारण : - दोस्तों दौड़ते - दौड़ते अचानक पेट में दर्द होने का सिर्फ एक कारण नहीं हो सकता है । लेकिन जो सबसे महत्वपूर्ण कारण है । वही मैं आपके साथ साझा करूंगा । वो कारण आपका ठीक तरह से खाना ना पचने की वजह से होता है । आप जल्दबाजी में खाना खाते - खाते पानी पीने लगते हैं ।जो गलत होता है । जिससे आपका डाइजेशन खराब हो जाता है । और आपके पेट में गैस बनने लगती है जो कि आपके दौड़ते वक्त आपके पेट में दर्द का कारण बन जाती है ।

रनिंग के दौरान सीने में दर्द पूरा पढ़िए :

  • दूसरा कारण : - दोस्तों अगर आपने कुछ दिन पहले ही । रनिंग शुरू की है तो मैं आपकी जानकारी के लिए आपको बता दूं कि रनिंग शुरू करने से पहले कई रूल्स फॉलो करने होते हैं । जिसमें आपके चेस्ट यानी सीने को मजबूत बनाना शामिल है । अगर आपका सीना मजबूत नहीं है । या पूरी तरह से ट्रेंड नहीं है । तब आपको रनिंग करने में थोड़ी समस्या का सामना करना पड़ सकता है । सीने में दर्द की इस समस्या को निपटाने के लिए आपको अपने घर पर ही अपनी दौड़ शुरू करने से कुछ दिन पहले कुछ बेसिक वर्कआउट करने होते हैं । जिसमें आपको अपने चेस्ट को ट्रेंड करना होता है । आपको सिर्फ तीन एक्सरसाइज फॉलो करनी है । जिससे कि आपको रनिंग के दौरान सीने में दर्द की शिकायत नहीं होगी ।

एक्सरसाइज 1 : - रेगुलर पुश अप ( तीन सेट )

एक्सरसाइज 2 : - साधारण दंड ( तीन सेट )

एक्सरसाइज 4 : - नेकक पुश अप ( तीन सेट )

इन तीनों एक्सरसाइज को फॉलो करने के बाद आपको रनिंग के दौरान सीने में दर्द की कोई शिकायत नहीं होगी

रनिंग के दौरान पैरों में दर्द पूरा पढ़िए : -

  • तीसरा कारण : - अगर आपको रनिंग के दौरान पैरों में अलग - अलग जगहों पर दर्द उत्पन्न हो रहा है । तो इसका सीधा कारण आपके फुट स्टेप्स हैं । अगर आप रनिंग के दौरान सही तरह से पैरों को जमीन पर नहीं रखते हैं । तब आपको अपने पैरों में बेहद दर्द की अनुभूति होगी । अगर आपने रनिंग अभी - अभी शुरू की है । तो इस वजह से भी आपके पैरो में दर्द हो सकते हैं । लेकिन आप बहोत समय से रनिंग करते आ रहे है । और निरंतर रनिंग की वजह से दर्द उत्पन्न होने लगे । तब आप इस बात को समझ लीजिएगा । आप गलत तरह से दौड़ रहे हैं । आपका गलत तरह से दौड़ना आपके पैरों को बेहद नुकसान पहुँचा सकता है । जिसके लिए आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करनी है ।

रनिंग की फुट स्टेप्स को कैसे सुधारें : -

लंबी दौड़ के लिए आपको अपने पंजो पर ना दौड़ते हुए । पूरे पैरों का इस्तेमाल करना है । ताकि सारा लोड पूरी बॉडी पर आए । ना कि सिर्फ आपके पंजों पर कई बार ऐसा होता है । कि आप तेज दौड़ने के लिए । अपने पंजों पर ही दौड़ते हैं । जिससे आप के पंजों और पैरों में मौजूद नशे पंजों से आ रही उस फोर्स को सहन नहीं कर पाती है । जिससे आपके पैरों में तरह - तरह का दर्द उत्पन्न होता है । इसके लिए आपको दौड़ते वक्त अपने पूरे पैरों को जमीन पर रखना है । साथ ही दौड़ते वक्त अपने पूरे पैरों से फोर्स लेकर खुद को आगे की ओर धकेलना है । जब आप अपने पूरे पैर से फोर्स क्रिएट करेंगे । तब आपकी पैरों की नसें ऑटोमेटिक सेट हो जाएगी । जिससे आपके पैरों के दर्द की समस्या से निजात मिल जाएगी .

जानने योग्य बातें : -

दौड़ने के बाद आपको एक्सोसाइज या किसी तरह का वर्कआउट करना मुलाजिम है । अगर आप ऐसा नहीं करते हैं : तो आपकी पूरी बॉडी में कहीं ना कहीं पेन होना शुरू हो जाएगा । एक लंबी दौड़ के बाद एक्सरसाइज करना अपनी मसल्स को आराम देने जैसा होगा । अगर आप रनिंग करने के बाद कोई एक्सरसाइज या कोई वर्कआउट नहीं करते हैं । तो आप जंपिंग जैक्स और रस्सी कूदने जैसी मामूली एक्सरसाइज को कर सकते हैं जिससे आपकी बॉडी रिलैक्स हो जाएगी और आपकी मसल्स को भी एक बॉडी एक्सरसाइज मिल जाएगा .

उम्मीद है आपको हमारी जानकारी पसंद आई होगी ।अगर आप हमसे संपर्क करना चाहते हैं और हेल्थ से जुड़ी और भी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप हमसे कमेंट के थ्रू संपर्क कर सकते हैं हम आपकी बातों का जवाब जरूर देंगे साथ ही अगर आपको हमारी पोस्ट पसंद आती है तो आप हमें फॉलो करना ना भूलें जय हिंद दोस्तों फिर मिलते हैं ऐसी ही एक शानदार पोस्ट के साथ !

1 Comment
No comments added