Talash

Date: Mon May 30, 2022 07:22PM
© Ashutosh Tirmare
post-image

इस कठिनाई भरी जिंदगी मे, कुछ लम्हों की तलाश हैं

उन लम्हों से,थोड़े सुकून की आस हैं

मेरे अंधेरों को भी अब उम्मीद की प्यास हैं

के ये सुकून भरी जिंदगी भी मुझसे नाराज हैं

जरा सूनो मेरे लफ्जों को इनमें उसीकि आवाज हैं

मैं इंदर अपनी काहानी का,मुझे सरु की तलाश हैं।

No comments added