हर दिन गलत निगाह से देखा न कर मुझे
मैं तेरा हो चूका हु
सोचा न कर मुझे।
तन्हाईयो में बैठ कर तनहा ना कर मुझे
कहि घुट के मर जाउ ऐसा न कर मुझे।
तू मुझे भूल जाये इसका गम नहीं
लेकिन खुदा के वास्ते रुस्वा न कर मुझे।
अज़ाज़ तेरे इसक में बीमार हो गया
तेरा मरीजे इसक हु अच्छा न कर मुझे।