मैं जीवन लिखूं तो तुम
अपना साथ समझना,
मै सुकून लिखूं तो तुम
अपने हाथों में मेरा हाथ समझना,मैं रात लिखूं तो तुम्हीं हो
मेरा हर ख्वाब समझना,मोहब्बत लिखूं तो तुम मेरे दिल पर अपना राज समझना..