Aisa Koi jindagi se vada to nahin tha Tere Bina jeene ka irada to nahin tha

Date: Tue Mar 28, 2023 08:21AM
© Ritu Nagar
post-image

ऐसा कोई जिन्दगी से वादा तो नहीं था तेरे बिना जीने का इरादा तो नहीं था
तेरे लिये रातों में चांदनी उगाई थी क्यारियों में खुश्बू की रोशनी लगाई थी
जाने कहाँ टूटी है डोर मेरे ख्वाब की ख्वाब से जागेंगे सोचा नहीं था
शामियाने शामों के रोज ही सजाये थे कितनी उम्मीदों के मेहमां बुलाये थे
आ के दरवाजे से लौट गए हो यूँ भी कोई आयेगा सोचा नहीं था

No comments added