एहसास के बिना प्यार का बयान करे जो ये एक तरह का समझौता है क्या ?
चाँद तारों से सजता है आसमान आसमान भी कभी रात को सोता है क्या ?
जिसे बसाया हो इस दिल में हमने वो भी दिल से कभी अपना होता है क्या ?
एक किनारे पर आकर कोई पहुंच जाये, वहां कभी कोई किसी को खोता है क्या ?
दिल टूट जाता है जब प्यार नहीं मिलता खुदा भी कभी 'प्यार' के लिए रोता है क्या ?