Gujre waqt ko bhula Dena aasan nahin hota gamon ko hansi mein chhupa lena aasan nahin hota

Date: Mon Apr 03, 2023 08:15AM
© Quieen Pari
post-image

गुजरे वक्त को भुला देना आसान नहीं होता ग़मों को हंसी में छुपा लेना आसान नहीं होता
जरूरी नहीं कि पूरी हो हर ख्वाहिश अपनी ख्वाहिशों को दबा लेना आसान नहीं होता
माना के टूटे हुए फूलों से खुशबू नहीं आती मगर उन्हें किताबों में सजा लेना आसान नहीं होता
कोई और तेरे बाद आ सकता हो शायद मगर हर किसी को दिल में जगह देना भी आसान नहीं होता

No comments added