गुजरे वक्त को भुला देना आसान नहीं होता ग़मों को हंसी में छुपा लेना आसान नहीं होता
जरूरी नहीं कि पूरी हो हर ख्वाहिश अपनी ख्वाहिशों को दबा लेना आसान नहीं होता
माना के टूटे हुए फूलों से खुशबू नहीं आती मगर उन्हें किताबों में सजा लेना आसान नहीं होता
कोई और तेरे बाद आ सकता हो शायद मगर हर किसी को दिल में जगह देना भी आसान नहीं होता