Tere jaane ke bad kisi ke bhi ham ho na sake kuchh aise bichhade ki ham....

Date: Fri Mar 31, 2023 05:35PM
© Golu Dodwe
post-image

तेरे जाने के बाद किसी के भी हम हो ना सके कुछ ऐसे बिछड़े की हम रो भी ना सके.
तेरे प्यार के साए में मदहोश थे कभी जब नींद से जागे फिर हम सो भी ना सके
तुझसे ही सिखा था हमने जीने का फलसफा तेरी ही यादों के मोती हम पिरो भी ना सके
पाने की आदत कुछ ऐसी लगी तुमसे सनम तेरे जाने के ग़म को हम खो भी ना सके

No comments added