आपकी आंख बेहद ही प्यारी है,
हम हो गए दीवाने आपके,
अब इसमें गलती क्या हमारी है.
कोई दोष नही, मासूम दिल का,
जादूगरी इन आंखों की सारी है.
जो भी देखे मदहोश ही हो जाए,
गजब - सी, आंखों में खुमारी है.
आंखें मिलाके हाय दिल चुराना,
ये बा - खूब अदा भी तुम्हारी है.