Aapki aankhen behad hi pyari hai Ham Ho Gaye deewane aapke

Date: Fri Apr 14, 2023 09:44AM
© Ritu Nagar
post-image

आपकी आंख बेहद ही प्यारी है,

हम हो गए दीवाने आपके,

अब इसमें गलती क्या हमारी है.

कोई दोष नही, मासूम दिल का,

जादूगरी इन आंखों की सारी है.

जो भी देखे मदहोश ही हो जाए,

गजब - सी, आंखों में खुमारी है.

आंखें मिलाके हाय दिल चुराना,

ये बा - खूब अदा भी तुम्हारी है.

No comments added