जिन्दगी एक हसीन रात का इकरार भी है ज़िन्दगी आरजू की बात का इंकार भी है
ज़िन्दगी फलसफा भी, फ़न भी, फ़नकार भी है जिन्दगी प्यार के जज्बात का शाहकार भी है
ज़िन्दगी हुस्न है हर हुस्न की तनवीर अलग ज़िन्दगी जुर्म है हर जुर्म की ताज़िर अलग
ज़िन्दगी नग़मा है, हर नग़में की तासिर अलग ज़िन्दगी फूल है, हर फूल की तक़दीर अलग..