अकबर और बीरबल की इस कहानी ( Akbar Birbal Short Story In Hindi – जल्दी बुलाकर लाओ ) में बादशाह अकबर अपने सेवक को एक आदेश देते हैं लेकिन वो सेवक अकबर का आदेश समज नहीं पाता है । डर की वजह से वो फिरसे बादशाह अकबर को इस आदेश के बारे में नहीं पूछता है । आखिर सेवक कैसे बादशाह अकबर का आदेश पूरा करता है ये जानने के लिए आपको पढ़नी होगी है कहानी ।
एक दिन बादशाह अकबर सुबह उठकर अपनी दाढ़ी खुजलाते हुए एक सेवक को बुलाते है और उनसे कहते है की , जाओ जल्दी बुलाकर लाओ । बादशाह अकबर की बात उस सेवक को समज में नहीं आयी , किसे जल्दी बुलाकर लाउ वो उस सेवक को पता नहीं चल रहा था ।सेवक इतना साहसी भी नहीं था की वो बादशाह अकबर को पलटकर पूछे की आप किसे बुलाने की बात कर रहे हो । वो तो जी हुज़ूर बोलकर अकबर के कक्ष में से बाहर निकल गया ।Story Wali
Kids • Short Stories
Akbar Birbal Short Story In Hindi – जल्दी बुलाकर लाओ
2 years agoAdd Commentby Abhishri vithalani
akbar-birbal-short-story-in-hindi
Written by Abhishri vithalani
जल्दी बुलाकर लाओ – Akbar Birbal Short Story In Hindi
अकबर और बीरबल की इस कहानी ( Akbar Birbal Short Story In Hindi – जल्दी बुलाकर लाओ ) में बादशाह अकबर अपने सेवक को एक आदेश देते हैं लेकिन वो सेवक अकबर का आदेश समज नहीं पाता है । डर की वजह से वो फिरसे बादशाह अकबर को इस आदेश के बारे में नहीं पूछता है । आखिर सेवक कैसे बादशाह अकबर का आदेश पूरा करता है ये जानने के लिए आपको पढ़नी होगी है कहानी ।
एक दिन बादशाह अकबर सुबह उठकर अपनी दाढ़ी खुजलाते हुए एक सेवक को बुलाते है और उनसे कहते है की , जाओ जल्दी बुलाकर लाओ । बादशाह अकबर की बात उस सेवक को समज में नहीं आयी , किसे जल्दी बुलाकर लाउ वो उस सेवक को पता नहीं चल रहा था ।
सेवक इतना साहसी भी नहीं था की वो बादशाह अकबर को पलटकर पूछे की आप किसे बुलाने की बात कर रहे हो । वो तो जी हुज़ूर बोलकर अकबर के कक्ष में से बाहर निकल गया ।
बाहर आकर उस सेवक ने दूसरे सेवको को भी ये बात बताई । वे सभी भी उलझन में पड़ गए । इधर से उधर भागने लगे और दरबार में हाजिर सभी से पूछने लगे की बादशाह अकबर की इस बात का क्या मतलब है । किन्तु किसी को भी बादशाह अकबर की इस बात का अर्थ समज में नहीं आया ।
अंत में वो सेवक भागकर बीरबल के घर पहुँचता है और उनको पूरी बात बताकर कहता है की , कृपया आप ही मुझे बादशाह अकबर की बात का मतलब बताइये , मेने दरबार में उपस्थित सभी से पूछ लिया लेकिन किसी को नहीं पता है । अगर मेने जल्दी बादशाह का आदेश पूरा नहीं किया तो पता नहीं मेरे साथ क्या होगा ।
बीरबल ने थोड़ा सोचा ओर फिर सेवक से पूछा की , जब बादशाह ने तुम्हे ये आदेश दिया था तब वो क्या कर रहे थे ? सेवक ने कहा , बादशाह अकबर सो कर उठे थे और अपनी दाढ़ी खुजा रहे थे ।
बीरबल को अब पूरी बात समज में आ गयी । बीरबल ने उस सेवक से कहा की तुम हज्ज़ाम को लेकर तुरंत बादशाह अकबर के पास पहुँचो । बीरबल ने जैसा कहा सेवक ने वैसा ही किया और वो तुरंत हज्ज़ाम को लेकर बादशाह अकबर के सामने हाज़िर हो गया ।