चन्द्रशेखर आजाद प्रारंभिक जीवन (Chandra Shekhar Azad Life History)

Date: Thu Jan 05, 2023 06:02PM
© Gautam Nihale
post-image

चन्द्रशेखर आजाद प्रारंभिक जीवन (Chandra Shekhar Azad Life History)

चन्द्रशेखर आजाद का जन्म 23 जुलाई 1906 को मध्यप्रदेश के भाभरा गांव में एक ब्राह्मण परिवार में हुआ था. इनका पूरा नाम चन्द्रशेखर तिवारी था. इनके पिता का नाम सीताराम तिवारी था. वे अलीराजपुर में नौकरी करते थे. इनकी माता का नाम जागरणी देवी था. सीताराम तिवारी की पहली दो पत्नियों की मृत्यु हो गयी थी. जागरणी देवी उनकी तीसरी पत्नी थी. आज़ाद की माँ उन्हें संस्कृत का विद्वान बनाना चाहती थी. आजाद का बचपन भाभरा के भील जाति के बच्चों के साथ व्यतीत हुआ. जहां उन्होंने तीर-कमान और निशाना लगाना सिखा.

No comments added